गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 6 मई 2014 (18:57 IST)

सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा -
FILE
मुंबई। कोषों व छोटे निवेशकों की रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी व आईसीआईसीआई बैंक सरीखे दिग्गज शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में एफआईआई की लिवाली से 158 अंक की बढ़त बनाने वाला सेंसेक्स दूसरे पहर थोड़ा मुनाफा वसूली का शिकार हुआ। हालांकि यह 63.30 अंक ऊपर 22,508.42 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 28 अप्रैल के बाद यह बंद स्तर नहीं देखा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.95 अंक मजबूत होकर 6,715.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,743.45 अंक और 6,701.90 के दायरे में घूमता रहा।

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की उम्मीद भारतीय शेयर बाजारों में कायम है, जिससे बाजार की धारणा मजबूत हुई है।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने कल 279.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की लिवाली की। इसके अलावा कुछ कंपनियों द्वारा पेश चौथी तिमाही के उत्साहजनक नतीजों से भी बाजार की धारणा को बल मिला।

बीएसई में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ, जबकि 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनटीपीसी पिछले स्तर पर टिका रहा। (भाषा)