शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. स्कूली शिक्षा
  4. parents role in childexam
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (12:57 IST)

बच्चों के एग्जाम में पेरेंट्‍स यूं करवाएं तैयारी

बच्चों के एग्जाम में पेरेंट्‍स यूं करवाएं तैयारी - parents role in childexam
सभी स्कूलों में अब पहले टर्म के एग्जाम होने का समय हो गया है और बच्चे पढाई में भी लग गये होंगे लेकिन बच्चे इन दिनों दबाव और तनाव में भी रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें ताकि उनकी परेशानी काफी हद तक दूर की जा सके। ऐसे समय में बच्चों पर खास ध्यान देने की जरुरत है ताकि उनका मनोबल बना रहे और वह एग्जाम में बेहतर मार्क्स ला सकें।  
 
बच्चों के मनोबल बढा़एं  : पेरेंट्स को अपने बच्चो की पढ़ाई को लेकर अक्सर परेशान रहते है और जब भी एग्जाम का समय आता है तो बच्चों के साथ उनकी भी चिंता और बेचैनी बढ़ जाती है। वहीं ऐसे में बच्चो में एग्जाम के डर से भूख और नींद कम होने लगती है। हालाँकि पेरेंट्स को अपने बच्चों का हौसला बढ़ाना चाहिए कि वह हर समय उनके साथ हैं लेकिन इसके अलावा कुछ बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। जिसमें सबसे जरूरी बार-बार प्रश्नपत्र पर चर्चा और उनके मार्क्स को लेकर बातें करने से बचना चाहिए। इससे बच्चों का मनोबल कम होता है और वह अपने में विश्वास महसूस नहीं करते हैं।
 
समय नियोजन से करवाएं पढ़ाई : बच्चो को अपने एग्जाम के स्ट्रेस को कम करने के लिए अपने पेरेंट्स की मदद लेनी चाहिए। इसके लिए आप उन्हें अपनी पढ़ाई से सम्बंधित बातों में शामिल कर सकते हैं। साथ ही इन बातों को अपनाकर अपनी परेशानी काम कर सकते हैं।
 
- अपने पेरेंट्स से स्कूल की प्रोब्लेम्स डिस्कस करना चाहिए और हर समस्या से उन्हें अवगत करायें।
- ऐसे लक्ष्य न बनायें जो अवास्तविक हो बजाय इसके आप छोटे टारगेट बनाकर रोज तय सीमा में पढ़ाई करें।
-  अपने साथियो के साथ प्रतियोगिता के दबाव को अपने ऊपर हावी न होने दें। अपने साथियों की सलाह में फर्क करना सीखें और उनकी किसी गलत मंशा में न आयें। 
- अपने पढ़ाई में किये गए अच्छे काम के लिए खुश और गर्व महसूस करें क्योंकि आखिर में आपको खुद को जज करना है और आप ही अपने लिए जवाबदार हैं।