सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. PM Modi to talk to Ukrainian President Zelensky today
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (12:43 IST)

राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज बात करेंगे पीएम मोदी, यूक्रेन ने भारत से मांगी थी मदद

राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज बात करेंगे पीएम मोदी, यूक्रेन ने भारत से मांगी थी मदद - PM Modi to talk to Ukrainian President Zelensky today
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से सोमवार को फोन पर बात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मोदी ऐसे समय में जेलेंस्की के साथ बात करेंगे, जब रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है।
 
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे। यूक्रेन पर हमला शुरू होने के बाद मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की थी।

बता दें कि रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी। यह चर्चा युद्ध रोकने के संबंध में हुई थी। हालांकि पुतिन ने यूक्रेन के शर्तें मानने पर ही युद्ध खत्म करने की बात कही है।