• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Now the citizens of Ukraine took the front against the Russian army
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (15:59 IST)

रूसी सेना के खिलाफ अब दीवार बने यूक्रेन के नागरिक, पेट्रोल बम और अन्य चीजों से कर रहे हैं हमला (वीडियो)

रूसी सेना के खिलाफ अब दीवार बने यूक्रेन के नागरिक, पेट्रोल बम और अन्य चीजों से कर रहे हैं हमला (वीडियो) - Now the citizens of Ukraine took the front against the Russian army
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादोमीर जेलेंस्की की अपने नागरिकों से हथियार उठाने की अपील लगता है असर कर रही है। लोगों रूसी सेना और टैकों पर हमला कर रहे हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
 
यूक्रेन की राजधानी कीव का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि रूसी सेना का एक टैंक आगे बढ़ रहा है, तभी सामने से लोगों ने पेट्रोल बमों से इस टैंक पर हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले को लेकर संभवत: रूसी सेना भी तैयार नहीं होगी। लगातार फेंके गए पेट्रोल बमों के कारण इस टैंक में आग लग गई। 
 
एक अन्य वीडियो में यूक्रेन के एक नागरिक का जज्बा दिखाई देता है। वह सड़क पर रूसी सेना के वाहनों को अकेला खड़ा होकर रोकने की कोशिश करता है, लेकिन रूसी सैनिक वाहन उसके पास से निकाल ले जाते हैं। 
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन ने रूस के 3500 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है तथा कहा है कि 200 रूसी सैनिकों को बंधक भी बनाया है। 
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान द्वारकाधीश के द्वार पर पहुंचे राहुल गांधी