Russia Ukraine War : चीन ने यूक्रेन युद्ध के लिए अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा, नाटो विस्तार को ठहराया जिम्मेदार
बीजिंग। अमेरिका पर यूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए चीन ने कहा कि सोवियत संघ के विघटन के बाद नाटो को खत्म कर दिया जाना चाहिए था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने कहा, यूक्रेन संकट के गुनाहगार एवं मुख्य साजिशकर्ता अमेरिका ने 1999 के बाद पिछले दो दशकों में पूरब की ओर विस्तार के पांच दौरों में नाटो की अगुवाई की।
उन्होंने कहा, नाटो के सदस्यों (सदस्य देशों) की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई और वे 1000 किलोमीटर से भी आगे बढ़ते हुए कहीं न कहीं रूस सीमा के समीप पहुंच गए एवं एक-एक कदम उठाते हुए रूस को धकिया दिया।
झाओ का बयान ऐसे समय में आया है जब चीन और यूरोपीय संघ के नेता एक सम्मेलन के लिए डिजिटल तरीके से बैठक कर रहे हैं। इस सम्मेलन में यूक्रेन का मुद्दा छाए रहने की संभावना है।
यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि वे चीन से इस वादे की उम्मीद कर रहे हैं कि वह प्रतिबंधों को कमजोर नहीं करेगा एवं लड़ाई को रोकने के प्रयासों में सहायता करेगा।(भाषा)