बारूदी सुरंग से टकराकर डूबा जहाज, 4 सदस्य लापता
यूक्रेन के ओडेसा शहर के पास ब्लैक सी (Black Sea) में गुरुवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया। खबरों के मुताबिक हादसे के बाद जहाज के क्रू मेंबर के 4 सदस्य लापता हैं। इनमें से दो क्रू मेंबर एक लाइफ बोट पर सवार थे। इन चारों का कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, एस्टोनियाई कार्गो शिप (Estonian cargo ship) के डूबने का कारण एक बारूदी सुरंग में विस्फोट बताया जा रहा है। शिप के मैनेजर ने बताया कि एस्टोनियाई स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज हेल्ट गुरुवार को ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह पर एक विस्फोट के बाद डूब गया।