• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. तुममें खोकर शांत रहता हूँ
Written By WD

तुममें खोकर शांत रहता हूँ

रोमांस इश्क प्रेम प्यार मोहब्बत लव प्रेम गीत कविता
सौमित्र सक्सेना

WD
WD
मैंने तुम्हें कभी

हिलते हुए नहीं देखा है

उस वक्त भी

जब तुम

चित्र से बाहर होती हो

बहुत ठहरी हुई सी

जगह लगती है मुझे

तुम्हारे चेहरे की सतह

मुझे

सोचना नहीं पड़ता है

अपनी देह खोजने के लिए

देखना भी नहीं पड़ता है

इधर-उधर बेचैनी में

प्रतीक्षा के तनाव के साथ----

मैं अमूर्त हो जाता हूँ

तुममें खोकर

फिर शांत रहता हूँ

घाटी की गोद मे पड़े

एक गोल सफेद पत्थर सा

नदी की हल्की झिल्ली में तर-बतर

ठण्डा

ध्यानमग्न

और गतिमान।