देखिए मदुराई के मीनाक्षी मंदिर की अद्भुत छटा
वास्तुकला एवं शिल्प सौंदर्य से भरपूर
दक्षिण भारत में श्रेष्ठ मंदिरों की श्रृंखला है। विशाल प्रांगण, आकर्षक गोपुरम्, शिल्प सौंदर्य, रंगों का अभिनव आकल्पन, एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं, सुंदर मंडपम् एवं छलछलाते सरोवर। तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश एवं कर्नाटक में जो भव्य मंदिर हमने देखे हैं, वे वर्णनातीत हैं।सामान्यतया ऐसे एक-एक मंदिर में अच्छी प्रकार भ्रमण करने के लिए 4-5 घंटे भी पर्याप्त नहीं होते हैं। हम रोम जाकर वेटिकन की गैलरीज को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए थे। निश्चय ही वहां मायकेल एंजिलो की पेंटिंग अत्यंत प्रभावी एवं आकर्षक थी, परंतु हमारे दक्षिण भारत में मंदिरों विशेषकर रामेश्वरम्, मदुराई, कांची, तिरुअनंतपुरम् में विश्व की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकला, पेंटिंग एवं रंगों का अद्भुत प्रयोग दृष्टिगोचर होता है- वे विश्व की श्रेष्ठ कलाकृतियों में भी श्रेष्ठतम हैं।तमिलनाडु के मदुराई में स्थित मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मंदिर स्थापत्य एवं वास्तुकला की दृष्टि से आधुनिक विश्व के आश्चर्यों में गिना जाता है। यह मंदिर भगवान सुन्दरेश्वर (शिव) की भार्या जिनकी आंखें मछली की आंखों जैसी सुंदर हैं, को समर्पित हैं।