काशी विश्वनाथ मंदिर में नागा संन्यासियों की भीड़
इलाहाबाद में चल रहे कुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की भीड़ देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में एक काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए धार्मिक नगरी वाराणसी में एक बार फिर उमड़ रही है। बारिश के कारण पिछले दो दिन तक भक्तों का रेला कम रहा लेकिन गत दिवस के शाम से भीड़ एकाएक बढ़ गई। गंगा स्नान एवं विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए लंबी लाइन लगी है। दशाश्मेध से लेकर मंदिर तक भक्तों की भीड़ खचाखच भरी है। सुरक्षाकर्मियों को देवाधिदेव महादेश का दर्शन कराने में काफी मशक्तत करनी पड़ रही है। वहीं वसंत पंचमी पर तीसरे एवं अंतिम शाही स्नान के बाद कुंभ से संतों एवं महंतों का भी प्रवाह काशी की ओर हो गया है। साधु संत विशेषकर नागा साधु बडी़ संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। गंगा में स्नान के बाद अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं। नागा संन्यासियों के जत्थों ने जगह-जगह विशेष कर घाटों पर डेरे डाल दिए हैं। जटा रखे हुए, गेरुआ रंग से रंगे, भस्म लगाए और रुद्राक्ष की माला पहने नागा संन्यासी विशेषकर विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने है। (वार्ता)