सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
Written By WD

अदालत में मुकदमा जीतने का अचूक मंत्र

तंत्र विद्या

अदालत में मुकदमा जीतने का अचूक मंत्र

तंत्र विद्या से तामसिक प्रवृत्तियों वाले व्यक्तियों को दूर रहने की सलाह दी गई है। जो लोग सात्विकता के साथ इन्हें आजमाते हैं उन्हें यह अवश्य लाभ प्रदान करती है। कुछ मंत्र स्वयं की रक्षा के लिए वर्णित हैं, तो कुछ मंत्र आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए। प्रस्तुत है अदालत में मुकदमा जीतने का अचूक मंत्र-


FILE

ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा।


प्रयोग विधि- जिस त्रयोदशी को पुनर्वसु नक्षत्र पड़े तब सुरही के चर्मासन पर किसी सरिता के निकट मूंगे की माला जपें तो यह मंत्र सिद्धि हो और जब प्रयोग करना हो तो 7 बार मंत्र पढ़ हाकिम के सन्मुख जाने से मुकदमे में विजय अवश्य प्राप्त होती है।