• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. पहले सेक्स पार्टनर की चाहत जानें
Written By WD
Last Updated : शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (17:38 IST)

पहले सेक्स पार्टनर की चाहत जानें

सेक्स
अगर आप सेक्स को कोई काम या खानापूर्ति का तरीका मानते हैं तो आप इस बात को भलीभांति समझ लीजिए कि इस तरह से न तो आपका सेक्स पार्टनर और न ही आप कुछ संतोषजनक परिणाम हासिल कर सकेंगे।

वास्तव में आपको इसे एक मदनोत्सव के तौर पर जीना चाहिए न कि कुछ और। और ऐसा करने के लिए बहुत जरूरी है कि सबसे पहले तो आप अपनी सेक्स पार्टनर से खुलकर बातें करें और सेक्स के मामले में उसकी पसंद और नापसंद की बातों के बारे में जानकारी ले लें।

कुछ ही करने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि आखिर वह आपसे चाहती क्या है और क्या आप उसे उसकी पसंदीदा चीजें देने के लिए तैयार हैं? इसलिए बेहतर हो कि अपनी पार्टनर की विश लिस्ट को रहस्य न बने रहने दें और इनके बारे में न केवल पूरी तरह जानें वरन् अपने एक्ट के दौरान उन्हें प्रयोग में भी लाएं।

 

अगले पन्ने पर...सेक्स के दौरान क्या चाहती है महिलाएं...


FILE
इसलिए सबसे पहले तो यह जान लें कि सेक्स के दौरान हर महिला की चाहत होती है कि उसका साथी उसके पूरे शरीर को स्पर्श करे। स्पर्श करने से सेक्स पार्टनर का आनंद कई गुना बढ़ जाता है और कई बार तो वह आपसे काफी समय तक ऐसा करने को कह सकती है।

स्पर्श का अनुभव ऐसा होता है कि इससे यह एक्ट और सुख बहुत अधिक आनंददायक लगने लगता है इसलिए आप अपने सेक्स पार्टनर का सबसे पहला और बुनियादी अनुभव बहुत ही सुखद बनाने में भरपूर योगदान करें।

क्या अच्छा लगता है महिलाओं को... अगले पन्ने पर...


एक महिला की चाहत होती है और वह इस बात को बेहद पसंद करती है कि उसका पुरुष साथी उसके महत्व को बारम्बार स्वीकार करे। यह बात उसे बहुत सुखद लगती है और आप इस बात को न भूलें कि एक महिला के साथ बेड शेयर करने के अवसर पर अगर उसकी सुंदरता, गुणों और विशेषताओं का जिक्र करेंगे तो यह बात उसे बहुत ही अच्छी लगेगी।

इस तरह की बातें सेक्स में उसकी अधिकाधिक भागीदारी को न केवल सुनिश्चित करेगी वरन वह बारम्बार आपके साथ बिस्तर पर समय बिताने के लिए तैयार भी रहेगी। ऐसी स्थिति में दोनों का जोश कई गुना बढ़ जाता है।

अगले पन्ने पर...संकोच का बंधन टूटता है...


अगर आप किसी महिला के साथ या महिला किसी पुरुष के साथ बिस्तर में है तो उसे वे सभी वर्जित बातें भी करनी चाहिए जिन्हें सभ्य समाज में खुलेआम करना अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन जब एक बिस्तर पर दो ही प्राणी हों तो ऐसी बातों से दोनों के बीच संकोच का बंधन टूटता है और निकटता बढ़ती है।

इसलिए एक मायने में यह बहुत जरूरी है, क्योंकि यह दोनों पक्षों के बीच ऐसी मसालेदार बातें हों, इस मामले में दोनों को जितनी जानकारी हो, वह सामने आए और ऐसा करने के दौरान दोनों साथियों का जोश भी बढ़ जाता है। याद रखिए कि अगर इस 'डर्टी टाक' के दौरान ओरल सेक्स जैसा कुछ डर्टी होने लगे तो इसका भरपूर मजा लें, क्योंकि इस तरह के सेक्स में महिलाओं को बहुत मजा आता है।

सेक्स के मामले में कौन करे पहल...अगले पन्ने पर...


यहां एक बात यह भी अहम है ‍क‍ि ऐसा माना जाता है कि सेक्स के मामले में पुरुष ही पहल करते हैं लेकिन अगर आपके साथी को अच्छा लगता है और वह चाहती है तो यह कमान उसके हाथों में सौंपकर देखें कि कैसा लगता है, जब एक महिला आपको अपनी इच्छा के अनुरूप इस्तेमाल करना चाहती है।

इस मामले में अगर अपने पार्टनर से बात करेंगे और उसकी इच्छा को जानेंगे तो पता लगेगा कि महिलाओं के मन में भी ऐसा करने की इच्छा होती है लेकिन वे किन्हीं कारणों के चलते इसे बताती नहीं हैं इसलिए अपनी पार्टनर को विश्वास दिलाएं कि अगर वह पहल करने की इच्छुक है तो आप भी उसके पीछे रहने के लिए तैयार रहें।

सेक्स को आप अपने सहज और स्वाभाविक अभिनय का हिस्सा बनाएं और खुलकर बात करें कि अपने इस उत्सव के दौरान दोनों क्या और कैसे करना चाहेंगे। आप इस बात को सुनियोजित तरीके से निभाएंगे तो आप दोनों का आनंद और भी बढ़ जाएगा और इसी तरह अपने साथी से पता लगाएं कि एक्ट के दौरान वह क्या सोचती है और कैसे अपनी मानसिक क्षमताओं को उपयोग करने की उत्सुक है इसलिए बेहतर तो यही होगा कि दोनों ही एक- दूसरे की कल्पनाओं के बारे में पूछें।

इस बात का रखें ध्यान...अगले पन्ने पर...


इस बीच यह ध्यान रखें कि इस तरह की कल्पनाएं केवल सेक्स का आनंद बढ़ाने के लिए होती हैं और इनका वास्तविकता से बहुत-थोड़ा ही संबंध हो सकता है। इन्हें न तो पूरी तरह से सही मानें और न ही पूरी तरह से इन बातों को खारिज कर दें।

इसलिए याद रखें कि महिलाओं के पास उनकी अपनी कल्पनाएं हो सकती हैं और इसके बारे में पूछें और जहां तक संभव हो इसे वास्तविक बनाने का प्रयास करें। इसका असर यह होता है कि दोनों को करीब आने का अहसास होता है और दोनों ही शारीरिक ही नहीं, वरन् मानसिक स्तर पर भी सेक्स का मजा लेने में सक्षम होते हैं।

अगले पन्ने पर... सेक्स और बिस्तर तक ही स‍ीमित न रहे...


एक खास बात यह भी है कि सेक्स के दौरान महिलाएं चाहती हैं कि उनका साथी कुछ नया और साहसिक करने वाला हो। ऐसा करने से दोनों में ऊर्जा पैदा होती है और इससे दोनों के यौन-प्रदर्शन की सफलता भी निर्भर करती है।

लेकिन सबसे अहम बात यह है कि आपका प्यार केवल सेक्स और बिस्तर तक ही स‍ीमित नहीं रहे, वरन् इसके बाद भी कायम रहे और यह बहुत अच्छी बात होती है, जो कि बाद के अवसरों में भी काम में आती है।