शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. best way to choose right life partner
Written By

पार्टनर को चुनने के ये 5 टिप्स बदल देंगे आपकी जिंदगी

पार्टनर को चुनने के ये 5 टिप्स बदल देंगे आपकी जिंदगी - best way to choose right life partner
शादी के बाद आप खुश रहेंगी या नहीं ये बात बहुत हद तक इस पर निर्भर करती है, कि आप किसे अपना पार्टनर चुनती हैं। आपका पार्टनर आपको समझने वाला हैं या नहीं जैसी कई बातें मायने रखती है। आइए, जानते हैं कि शादि के लिए हां कहने से पहले आपको पार्टनर की किन 7 बातों पर गोर करना बेहद जरूरी है - 
 
1. हमेशा ऐसा पार्टनर चुनें जिससे आप आसानी से अपनी बातें कह सके, जिसके साथ आप आसानी से कनेक्ट कर सकें।
 
2. हमेशा ऐसा पार्टनर चुनें जिसके कई शौक आपसे मिलते हो, सारे शौक तो नहीं मिल सकते लेकिन कुछ ऐसे शौक जरूर कॉमन होना चाहिए जिन्हें आप साथ में कर सके और अच्छा वक्त बिता सके।
 
3. हमेशा ऐसा पार्टनर चुनें जिसका इंटलेक्ट आपसे मिलता हुआ हो। आपसे कहीं ज्यादा अधिक इंटलेक्ट व कहीं ज्यादा कम इंटलेक्ट वाला पार्टनर शायद आपको बेहतर तरह से न समझ पाए।
 
4. जिसके साथ पूरी जिंदगी बिताना है, उसके और आपके परिवार के स्टैंडर्ड में ज्यादा अंतर न हो। इसके अलावा उसकी और आपकी परिवेश में भी ज्यादा फर्क न हो। ऐसा में आप दोनों एक-दूसरे को समझ पाएंगे और खुश रहना ज्यादा आसान होगा।
 
5. हमेशा ऐसा पार्टनर चुनें जिस पर आप भरोसा करते हो या कर सके। 
ये भी पढ़ें
मातृ दिवस पर 5 छोटी कविताएं : मां के आंचल की छाया