• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (22:06 IST)

टि्वटर और फेसबुक पर उत्तरप्रदेश सरकार

टि्वटर
FILE
लखनऊ। जनता से सीधे संवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया का कुशल उपयोग किए जाने के बीच अब उत्तरप्रदेश सरकार भी अपनी उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराने के लिए टि्वटर और फेसबुक का इस्तेमाल प्रमुखता से करने जा रही है।

प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों और सचिवों को निर्देश दिया है कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय एवं चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ‘सोशल मीडिया’ मसलन टि्वटर और फेसबुक के माध्यम से सीधे आम नागरिकों को उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा, समस्त विभागों के प्रमुख सचिव अपने-अपने विभागों में सोशल मीडिया कार्य हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करें, जिसका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को दी जाए।

रंजन ने कहा कि नामित नोडल अधिकारी को अपने प्रमुख सचिव के माध्यम से अनुमोदित महत्वपूर्ण सूचना को उसी दिन संलग्न फार्मेट में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ईमेल पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में भेजना अनिवार्य होगा।

सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कराने के संबंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि समस्त विभागों को कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित सूचनाओं का 15 दिन में कम से कम एक बार ट्वीट भेजना अनिवार्य होगा।

रंजन ने कहा कि अक्‍सर शिकायतें मिलती हैं कि आम नागरिकों को उत्तरप्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं, निर्णयों, उपलब्धियों और शासनादेशों की समय से सही जानकारी नहीं हो पा रही है। इसलिए सोशल मीडिया का अब अधिकतम उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित होगा और जनमत की सटीक एवं प्रामाणिक जानकारी तथा जनभावनाओं, प्रतिक्रियाओं और समस्याओं की जानकारी भी संबंधित विभागों को हासिल होगी। (भाषा)