रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: चित्रकूट , शुक्रवार, 2 नवंबर 2012 (18:14 IST)

करवा चौथ : तीन बहनों का एक पति..!

करवा चौथ
FILE
उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में एक अनूठा परिवार है। यहां तीन बहनों का एक पति है और तीनों न सिर्फ मिलजुल कर रहती हैं, बल्कि सुहाग का त्योहार करवा चौथ भी एक साथ ही मनाती हैं।

तीनों का विवाह छह साल पहले उस वक्त भी चर्चा में आया था जब उन्होंने कृष्णा के साथ शादी की थी। हालांकि तब यह कहा गया था कि यह विवाह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता, लेकिन तीनों ने परिवार और समाज की कही बातों को झुठला दिया। छह साल के वैवाहिक जीवन में अब तक छह बच्चे भी पैदा हो चुके हैं।

तीनों बहनें कृष्णा के साथ शादी कर न सिर्फ उसके साथ पूरे समर्पण के साथ जीवन बिता रही हैं, बल्कि उसे भगवान की तरह पूजती भी हैं। करवा चौथ का त्योहार भी तीनों साथ ही मनाती हैं। शोभा, रीना और पिंकी नाम की इन तीनों बहनों ने विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री भी ले रखी है। यह भी नहीं कहा जा सकता कि अनपढ़ होने या गरीबी के कारण यह विवाह हुआ है।

निश्चित ही यह परिवार अपने आप में अनूठा है क्योंकि जब महिलाएं अपनी सौतन (चाहे फिर वह बहन ही क्यों न हो) फूटी आंख नहीं देखती, ऐसे में तीनों बहनों का एक साथ एक ही छत के नीचे रहना अपने आप में उदाहरण है। (वार्ता)