• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

उत्तरकाशी में बरसी मौत, बादल फटने से 10 मरे

उत्तरकाशी में बरसी मौत, बादल फटने से 10 मरे -
FILE
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद विभिन्न घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य लापता हो गए। भीषण बारिश के बाद भूस्खलन, बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की घटनाएं हुई हैं जिसमें कई मकान धराशाई हो गए हैं। चारधाम यात्रा को निलंबित कर दिया गया है और सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

प्राकृतिक आपदा का सर्वाधिक असर गढ़वाल क्षेत्र में हुआ है। मौसम विभाग के भारी वर्षा की चेतावनी देने के बाद राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और लोगों के कष्ट को कम करने के लिए सेना से मदद मांगी गई है।

उत्तरकाशी जिले के ऊपरी पहाड़ियों में बादल फटने की घटना के बाद सरकारी यूजेवीएन लिमिटेड अस्सी गंगा पनबिजली परियोजना में काम कर रहे 19 श्रमिक लापता हैं।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि हमने लापता लोगों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। आपदा प्रबंधन एवं राहत केंद्र ने यहां बताया कि राज्य के अन्य हिस्सों में अलग-अलग घटनाओं में विगत 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई। उत्तरकाशी जिले में कई निचले क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। भाषा)