शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Youth dies during wedding dance in Telangana
Written By
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (20:40 IST)

तेलंगाना : मातम में बदली खुशियां, शादी में डांस के दौरान युवक की मौत

telangana
हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार रात को अपने रिश्तेदार की शादी में डांस के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के निवासी 19 वर्षीय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने गया युवक डीजे पर बज रहे गाने पर डांस कर रहा था। इस घटना से परिवार और रिश्तेदारों में मातम पसर गया।

खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र का मूल निवासी मुट्यम हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में एक रिश्तेदार के शादी समारोह में मेहमानों की मौजूदगी में डीजे पर नाच रहा था। इसी दौरान वह अचानक मुंह के बल गिर गया और फिर उठा ही नहीं।

बाद में एक शख्स उसके पास आया और उसे उठाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं उठा। युवक को फ़ौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डॉक्टरों ने कहा कि युवक को दिल का दौरा पड़ा होगा। गौरतलब है कि तेलंगाना में 4 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे की पूछताछ के बाद शराब घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन