• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogiraj employment 10 lakh people
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 17 जून 2017 (09:38 IST)

बड़ी खबर! योगीराज में मिलेगा 10 लाख को रोजगार

बड़ी खबर! योगीराज में मिलेगा 10 लाख को रोजगार - Yogiraj employment 10 lakh people
लखनऊ। लगता है योगीराज में बेरोजगारों के दिन जल्द ही बदलने वाले हैं। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कौशल विकास योजना के तहत पांच वर्षों में कम से कम 10 लाख युवाओं को रोजगार दिलाए जाने का निर्णय लिया है।
 
राज्य के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने पांच साल में दस लाख युवाओं को रोजगार दिलाए जाने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे या वे स्वयं रोजगार भी शुरू कर सकने में सक्षम हों इसलिए बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके। राज्य सरकार नई उद्योग नीति के जरिए औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कंपनियां प्रदेश में अपने उत्पादन तथा प्रोसेसिंग इकाइयां लगाएं इसके लिए उन्हें अनेक सहूलियतें और प्रोत्साहन दिए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जापान में बड़ा हादसा, व्यापारिक पोत से टकराया अमेरिका नौसेना का जहाज