गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. yogi government changes rules for recruitment of up police constable
Written By
Last Modified: लखनऊ , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (09:32 IST)

बड़ी खबर! बदले यूपी पुलिस में आरक्षकों की भर्ती के नियम...

बड़ी खबर! बदले यूपी पुलिस में आरक्षकों की भर्ती के नियम... - yogi government changes rules for recruitment of up police constable
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आरक्षकों का चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा कर दिया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। प्रस्ताव के अनुसार दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं में प्राप्त अंकों तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में मिले नम्बर के आधार पर चयन सूची बनाने संबंधी प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। अब चयन का आधार लिखित परीक्षा होगी।
 
सरकार का मानना है कि इससे योग्यता का निष्पक्ष और पारदर्शी आकलन हो सकेगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें गलत उत्तर देने पर अंकों में कटौती का भी प्रावधान होगा। पुलिस भर्ती बोर्ड कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा प्रणाली के तहत परीक्षा कराने के लिए स्वतंत्र होगा।
 
प्रस्ताव में अभ्यर्थियों के फिजिकल फिटनेस के लिए होने वाली परीक्षा के मानक में परिवर्तन कर दिया गया है। अब पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 27 के बजाय 25 मिनट में पूरी करनी होगी जबकि महिलाओं को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट के स्थान पर 14 मिनट में पूरी करनी होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फिर भड़की आरक्षण की आग, मुंबई में मराठा आंदोलन...