• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Police

योगी आदित्यनाथ का पुलिसकर्मियों को नया फरमान

Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी महकमों में सुधार करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी कारण सोमवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस अफसरों को सुबह दो घंटे दफ्तर में रहना होगा, साथ ही उन्हें जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुननी होंगी।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि सुबह 9 से 11 बजे तक दफ्तर में रुककर जनता से मिलें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनी जा सकें, लेकिन सिर्फ सुनें ही नहीं, कम से कम समय में इनका निस्तारण भी प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें।
 
बताते चलें कि दो दिन गोरखपुर प्रवास के बाद रविवार देर शाम लखनऊ लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह दस बजे अपने दफ्तर पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें
जानें, पाकिस्तान की क्रूर BAT की हकीकत, कैसे करती है काम...