योगी ने 54 जरूरतमंदों को इलाज के लिए की आर्थिक मदद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 54 जरूरतमंद लोगों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 56 लाख 36 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर एवं हृदय जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के 794 जरूरतमंद लोगों को नौ करोड़ 24 लाख 64 हजार रुपए की वित्तीय मदद दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर एवं हृदय जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भदोही के लालजी, बलिया के राम बिहारी, गाजीपुर की श्रीमती मंजू देवी, इलाहाबाद की श्रीमती जाहिदा बेगम, गोरखपुर की श्रीमती गुलाबी देवी, बाराबंकी के छोटेलाल, फर्रूखाबाद के हाकिम सिंह, फिरोजाबाद की श्रीमती मुन्नी देवी तथा लखनऊ की श्रीमती संगीता निगम समेत कई अन्य कैंसर पीड़ितों को उपचार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
इसी प्रकार गोरखपुर की श्रीमती नीलम कुशवाहा, इलाहाबाद के अर्जुन सिंह, वाराणसी के मनोज कुमार सिंह, बाराबंकी के सतीशचन्द्र जायसवाल, मऊ के प्रशान्त कुमार, गाजीपुर के भीम यादव तथा सुल्तानपुर के मुस्लिम समेत कई अन्य मरीजों को किडनी के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गोरखपुर की श्रीमती निर्मला सैमुएल, महराजगंज के मुखलाल, गाजीपुर के नित्यानन्द, बाराबंकी के राजीव सिंह चौहान तथा लखनऊ के अश्विनी सहाय समेत कई हृदय रोगियों को उपचार के लिए सहायता उपलब्ध कराई गई। अन्य जरूरतमंदों को भी इलाज के लिए मदद स्वीकृत की गई है। (वार्ता)