गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath said that today the identity of Uttar Pradesh has become in the whole world
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मई 2023 (18:39 IST)

पहले दंगा प्रदेश था, अब उत्तर प्रदेश बनी पहचान : योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को हापुड़ में नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में लोगों से कहा कि वर्ष 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था और आज पूरी दुनिया में इसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नाम से जाना जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में लोगों से कहा, वर्ष 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था। आज पूरी दुनिया में यह उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है।उन्होंने कहा, प्रदेश में पर्व और त्योहार के पहले कर्फ्यू लग जाते थे।

उन्होंने कहा, आज कर्फ्यू नहीं बल्कि प्रदेश के हर कोने से कांवड़ यात्रा निकलती है। पिछले छह वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। पेशेवर अपराधियों और माफिया का हाल तो आप देख ही रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का जनमानस सुरक्षित है और विकास के बारे में सोच रही है। वहीं परिवारवाद और तमंचावादी लोग परेशान हैं। छह वर्ष पहले हमारा नौजवान अपनी पहचान को छुपाता था, लेकिन आज वही सीना तानकर बोलता है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

उन्‍होंने कहा कि हापुड़ से कुछ दूरी पर जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, जो आवागमन की सुविधा को बेहतर करेगा, वैसे तो हापुड़ की अपनी पहचान रही है और कोई भी भोजन हापुड़ के पापड़ के बगैर पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बिना भोजन का स्वाद ही फीका पड़ जाता है।

आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में जहां हापुड़ अपनी पहचान खो रहा था, वहीं हमारी सरकार ने हापुड़ को फिर से वैश्विक पहचान दिलाई है। यही नहीं गढ़मुक्तेश्वर को एक पवित्र धाम के रूप में विकसित करने के लिए बाबूगढ़ में काम किया जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा को वोट देने वाला हिंदू होगा, यह कहां लिखा है : अशोक गहलोत