मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath International Yoga Day
Written By
Last Modified: गोरखपुर , गुरुवार, 15 जून 2017 (18:03 IST)

योगी आदित्यनाथ ने कहा, योग को बनाएं जन आंदोलन

योगी आदित्यनाथ ने कहा, योग को बनाएं जन आंदोलन - Yogi Adityanath International Yoga Day
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जन आंदोलन के तौर पर मनाने की अपील की है।
 
योगी ने गुरुवार को यहां लोगों का आह्वान किया कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो जहां कहीं भी हो वह उसी क्षेत्र में आयोजित योग शिविर में अवश्य भाग ले और इस योग दिवस को जन आंदोलन के रूप में लें। 
 
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत श्रीगोरखनाथ मंदिर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् एवं महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं योग, अध्यात्म और शैक्षिक कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में योग का आयोजन किया जाएगा। यह बहुत बड़ा आयोजन है, इसमें हर प्रदेश वासी को भाग लेना चाहिए। जो जहां है वहीं पर योग करना चाहिए जिसमें प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आध्यात्म को विकसित और प्रभावी बनाया जा सकता है। इसे सभी प्रचीन ग्रंथों में रेखांकित भी किया है। योग के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो लगाव है उसी कारण इसकी लोकप्रियता सम्पूर्ण विश्व में है। इसके लिए सभी देशवासियों को मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए। 
    
योगी ने कहा इस दिन 22 करोड योग साधक देश और विश्व के लोगों को योग प्रसाद प्राप्त होगा और विश्व कल्याण के लिए योग पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से 2 घंटे पूछताछ