मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. yogi adityanath decides to dissolve shia and sunni waqf board
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 16 जून 2017 (11:19 IST)

सीएम योगी का बड़ा फैसला, शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड भंग

yogi adityanath
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है। योगी की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों वक्फ बोर्ड भंग करने की मंजूरी दे दी है। बहुत जल्द दोनों बोर्ड भंग कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तमाम कानूनी पहलुओं पर गौर करने के बाद दोनों बोर्ड भंग करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
 
गौरतलब है कि प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड में वक्फ संपत्तियों की बंदरबांट के गंभीर आरोप लगे हैं। वक्फ काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा हाल में इन आरोपों की जांच में भी विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थीं।
 
शिया वक्फ बोर्ड पर लगे आरोपों की जांच में बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष वसीम रिजवी की भूमिका संदिग्ध मानी गई थी। साथ ही इसके छींटे पूर्ववर्ती सरकार में वक्फ मंत्री रहे आजम खान पर भी पड़े थे। रजा ने शिया और सुन्नी बोर्ड को लेकर वक्फ काउंसिल ऑफ इंडिया की अलग-अलग तैयार रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव : राजनाथ मिले सोनिया से, किसी नाम पर नहीं हुई चर्चा