बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President election : Naidu and Rajnath meets with Sonia Gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 जून 2017 (14:21 IST)

राष्ट्रपति चुनाव : राजनाथ मिले सोनिया से, किसी नाम पर नहीं हुई चर्चा

President election
नई दिल्ली। सरकार और विपक्ष के बीच 17 जुलाई को होने वाले राष्टपति चुनाव को लेकर आज हुई पहली बैठक बेनतीजा रही क्योंकि दोनों पक्षों की ओर से किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के साथ शुक्रवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह एवं एम वेंकैया नायडू की करीब चालीस मिनट तक बैठक हुई।
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजनाथ, नायडू और केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय समिति बनाई थी ताकि राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों के साथ बातचीत की जा सके।
 
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में विचार विमर्श के लिए आयोजित इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद मौजूद थे। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा।
 
बैठक के बाद आजाद ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई नाम नह़ीं बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस से ही कोई नाम बताने को कहा। आजाद ने कहा कि जब तक सरकार नाम नहीं बताएगी, चर्चा कैसे हो सकती है।
 
खड़गे ने कहा कि सरकार द्वारा राष्टपति पद के उम्मीदवार का नाम बताने पर ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उस पर चर्चा करेगी। (भाषा)