• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. yogi adityanath
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (13:00 IST)

मोदी के इलाके में जाएंगे योगी आदित्यनाथ

मोदी के इलाके में जाएंगे योगी आदित्यनाथ - yogi adityanath
वाराणसी। उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार आगामी 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
  
आधिकारिक सूत्रों ने बताया मुख्यमंत्री के प्रथम संभावित आगमन से संबंधित विस्तृत यात्रा कार्यक्रम फिलहाल नहीं आया है, लेकिन प्रारंभिक सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
 
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन योगी वाराणसी के शहरी इलाके में स्थित कटिंग मेमोरियल मैदान में आयोजित जन्म शाताब्दी समारोह के समापन अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह केंद्र की मोदी सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों से संबंधित एक चित्र प्रदर्शनी का भी मुआयना करेंगे।
 
सूत्रों ने बताया कि योगी रात्रि विश्राम यहीं करेंगे और चुनिंदा प्रबुद्धजनों एवं कुछ साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन वह वाराणसी मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि जाने-माने गायक एवं मोदी द्वारा नियुक्त स्वच्छता दूत कैलाश खेर कटिंग मेमारियम मैदान में आयोजित समारोह में अपनी सुरीली आवाज के जरिए लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें स्वच्छता का संदेश देंगे।
  
भाजपा के एक नेता ने बताया कि योगी विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं। भाजपा के उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनने मुख्यमंत्री के रूप में योगी के प्रथम संभावित वाराणसी आगमन से उनके पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है। वे कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अल्पसंख्यकों के लिए नवोदय विद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे : नकवी