सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Aadityanath attacks Akhilesh in Agra
Written By
Last Updated :आगरा , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (15:38 IST)

योगी आदित्यनाथ का अखिलेश को तीखा जवाब, यूपी में हुआ सिर्फ अपराधियों का विकास

योगी आदित्यनाथ का अखिलेश को तीखा जवाब, यूपी में हुआ सिर्फ अपराधियों का विकास - Yogi Aadityanath attacks Akhilesh in Agra
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा पहुंचे और ताजमहल पहुंचे। वहां योगी ने ताज के पश्चिमी गेट पर झाड़ू भी लगाया। इसके बाद एक रैली में योगी ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उस समय राज्य में सिर्फ अपराधियों का ही विकास हुआ था। 
 
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया। लंबे समय तक योजनाएं लंबित पड़ी रहीं। आज वही विकास की बात कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई विकास नहीं करवाया और अब उनकी पीड़ा सामने आ रही है। 
 
उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों का फसली ऋण माफ किया। योगी ने कहा कि उनके आगरा दौरे पर वही लोग एतराज उठा रहे हैं, जिनके राज में यूपी जातिवाद और परिवारवाद में बंटा हुआ था।