अरुणाचल की राजधानी में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश
menstrual leave in Arunachal: अरुणाचल प्रदेश के राजधानी क्षेत्र की महिला पुलिसकर्मियों (Women police personnel) को मासिक धर्म (menstrual leave) के दौरान विशेष अवकाश दिया जाएगा। एक आधिकारिक दस्तावेज में ईटानगर में यह जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक (राजधानी) रोहित राजबीर सिंह की ओर से बुधवार को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि महिला पुलिसकर्मियों को अब प्रत्येक माह मासिक धर्म के पहले या दूसरे दिन 1 दिन का विशेष अवकाश मिलेगा।
ALSO READ: स्कूली छात्राओं के मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी नीति को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
ज्ञापन में कहा गया कि यह पहल एक सहायक कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के ईटानगर राजधानी क्षेत्र की पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह पहल महिला कर्मियों की विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करती है और इससे उनका मनोबल और कार्यदक्षता आदि बढ़ेगी।
नियम एवं शर्तों में यह प्रावधान है कि विशेष अवकाश को सभी प्रयोजनों के लिए 'ऑन ड्यूटी' माना जाएगा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और संबंधित पुलिस थानों पर 1 महिला अधिकारी इन छुट्टियों का विस्तृत रिकॉर्ड रखेगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta