शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Woman, nude video, IT law
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (22:47 IST)

निर्वस्त्र वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर महिला ने मांगी फिरौती

निर्वस्त्र वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर महिला ने मांगी फिरौती - Woman, nude video, IT law
ठाणे। पुलिस ने यहां के एक एनालिस्ट का निर्वस्त्र वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर जारी करने की धमकी देने के बाद उससे चार हजार दिरहम की कथित मांग करने को लेकर दुबई में रह रही एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक विज्ञापन कंपनी में एनालिस्ट के रूप में कार्यरत व्यक्ति (27) द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उसकी उस महिला से मित्रता इसी महीने ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए उस समय हुई थी जब वह दुबई की यात्रा पर गया था।
 
व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी उस महिला से कभी सीधी मुलाकात नहीं हुई। हालांकि वह लौटने के बाद स्काइप जैसे एप के जरिए मिलता रहता था। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
सर गंगाराम हॉस्पिटल में हुई हाईटेक सर्जरी, बगैर निशान हटाई सात पथरी