मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman goes missing after stealing a newborn girl in Kanpur
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (23:07 IST)

Kanpur में नवजात को लेकर महिला हुई रफूचक्कर, CCTV में आई नजर

kanpur
कानपुर। कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत सीएचसी में भर्ती एक महिला के परिवार से एक अज्ञात महिला ने जान-पहचान बनाई और फिर मीठी-मीठी बातें करते हुए नवजात बच्ची को लेकर रफूचक्कर हो गई, लेकिन वहीं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सचेंडी के छीतेपुर गांव निवासी महेश पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुषमा व 2 बेटियां हैं। गुरुवार रात गर्भवती सुषमा को प्रसव पीड़ा के चलते महेश एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में सुषमा ने तीसरी बच्ची को जन्म दे दिया, जिसके चलते तत्काल जच्चा-बच्चा को बारा सिरोही सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जहां महेश व सुषमा की मुलाकात एक महिला से हुई। वह महिला काफी देर तक बातचीत करती रही। फिर बच्ची को खिलाने के नाम पर गोद में उठा लिया और उसके बाद अचानक लापता हो गई। जब काफी देर तक महिला लौटकर नहीं आई तो महेश ने पूरी घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें एक महिला बच्ची को गोद में उठाए बाहर जाती हुई नजर आई। तभी पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की तलाश में जुट गई है।

घटना को लेकर एसीपी विकास पांडे ने बताया कि महेश कुमार व उनकी पत्नी के द्वारा थाना कल्याणपुर में सूचना दी गई है कि गुरुवार को सीएचसी कल्याणपुर में उनकी पत्नी के द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया गया था। शुक्रवार को एक अज्ञात महिला के द्वारा उनकी बच्ची को चुरा लिया गया है।

अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी चेक किए गए हैं, जिसमें एक अज्ञात महिला बच्ची के साथ नजर आ रही है। सीसीटीवी में दिख रही अज्ञात महिला की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
AIMIM सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र, औरंगाबाद हिंसा की जांच का किया आग्रह