गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tortured by his wife, the husband appealed to the court
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (11:30 IST)

पति ने लगाई न्यायालय से गुहार, साहब, मुझे मेरी बीवी से बचाओ...

पति ने लगाई न्यायालय से गुहार, साहब, मुझे मेरी बीवी से बचाओ... - Tortured by his wife, the husband appealed to the court
कानपुर। साहब, मुझे मेरी बीबी से बचाओ। वह पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों की मां है। मुझे धोखे में रखकर कुछ लोगों ने मेरी उससे शादी करवा दी। अब मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रही है। ऐसी गुहार एक युवक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर लगाई है। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला : कानपुर के चकेरी निवासी एक युवक की जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो युवक ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने युवक ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2010 में कल्याणपुर निवासी एक महिला से आर्य समाज मंदिर में हुआ था। दोनों की शादी ठीक-ठाक चल रही थी। दोनों के एक बेटी भी है।

युवक ने न्यायालय को बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसको पता चला कि उसकी पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। जब उसने यह बात अपनी पत्नी से पूछी तो वह विवाद करने लगी और लगातार उसे प्रताड़ित करने लगी। जब वह पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर थाने शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

क्या बोले थाना प्रभारी : कोतवाली थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, पहचान छिपाकर शादी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। (सांकेतिक फोटो)
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट