मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. wifes of two army officers fights
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (08:55 IST)

सेना के दो अधिकारियों की पत्नियों में लड़ाई, पीएमओ पहुंचा मामला

PMO
नई दिल्ली। पंजाब के एक सैन्य अड्डे पर दो अधिकारियों की पत्नियों के बीच कथित झड़प का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पहुंच गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों महिलाओं के बीच करीब एक हफ्ते पहले आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में झड़प हुई। पीएमओ ने सेना मुख्यालय से घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
 
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले से सेना के शीर्ष अधिकारी शर्मिंदा हैं। इस तरह के मामलों की जांच आमतौर पर अंदरूनी स्तर पर होती है।
 
सूत्रों ने बताया कि यह लड़ाई तब शुरू हुई जब सेना अड्डे के कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी ने कथित रूप से एक लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी से दुर्व्यवहार किया। सीओ की पत्नी ने दूसरी महिला के साथ मारपीट भी की। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नियां मौजूद थीं।
 
लेफ्टिनेंट कर्नल ने पीएमओ, पंजाब पुलिस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले की शिकायत की है। सूत्रों ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग भी मामले की जांच कर रहा है।
 
सूत्रों के अनुसार सेना कर्मियों की पत्नियां सेना अधिनियम के दायरे में नहीं आती लेकिन इस तरह के मामलों से निपटने के कई तरीके हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए आमतौर पर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जेएनयू में 'युद्ध टैंक' पर बवाल