• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. west bengal : minister jakir hossain injured in bomb attack says police
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (01:20 IST)

West Bengal : श्रम राज्यमंत्री पर बम से हमला, गंभीर घायल

West Bengal
बहरामपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बम से किए गए हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ मौजूद कम से कम 2 और लोग भी इस हमले में घायल हुए हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्यमंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और 2 अन्य लोगों को जंगीपुरा उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आज पूरे देश में 4 घंटे तक रेल रोकेंगे किसान, रेलवे ने तैनात की अतिरिक्त फोर्स