शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal BJP leader Mukul Roy joins TMC
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (17:37 IST)

बंगाल में भाजपा को झटका, मुकुल रॉय ने TMC में की वापसी

बंगाल में भाजपा को झटका, मुकुल रॉय ने TMC में की वापसी - West Bengal BJP leader Mukul Roy joins TMC
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के दर्द से भाजपा अभी उबर भी नहीं पाई है कि इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

पूर्व में टीएमी में रहे मुकल के साथ उनके बेटे शुभ्रांशु भी पार्टी में शामिल हुए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई नेता तृणमूल का दामन थाम सकते हैं।
 
मुकुल की टीएमसी में वापसी का मुख्‍यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता ने स्वागत करते हुए कहा कि मुकुल अच्छा लड़का है, उसे डरा-धमकाकर भाजपा ले गई थी, लेकिन उसे यहां वापस आकर मानसिक शांति मिलेगी। ममता ने कहा कि भाजपा में बहुत ज्यादा शोषण है। 
 
ममता ने कहा कि मुकुल ने टीएमसी के साथ गद्दारी नहीं की, लेकिन जिन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है, उन्हें वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों की पार्टी नहीं है। यह गुडों और एजेंसियों की पार्टी है। रॉय को पार्टी में जिम्मेदारी के प्रश्न पर ममता ने कहा कि यह बाद में तय किया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
सोना हुआ महंगा, चांदी में भी 1148 रुपए का उछाल