गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukul roy meets with Mamta Banerjee in TMC office
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (15:04 IST)

ममता से मिले भाजपा नेता मुकुल रॉय, टीएमसी में शामिल होने की संभावना...

Mukul roy
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में ममता बनर्जी से मुलाकात की।
 
 
पत्रकारों ने घर से निकलते समय जब रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया तृणमूल भवन।बताया जा रहा है कि कभी भी उनकी टीएमसी में वापसी हो सकती है।
 
एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भाजपा से दूरी बनाई हुई है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद कई पुराने सहयोगी टीएमसी में वापस आना चाहते हैं। इसमें मुकुल रॉय का नाम सबसे ऊपर था।
 
हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में जाकर मुकुल रॉय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सुभ्रांशु ने ममता बनर्जी की जमकर सराहना की थी।
ये भी पढ़ें
तस्वीरों में मंगल की धूलभरी चट्टानी सतह पर चीनी रोवर नजर आया