• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Weather Update Gujarat and Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : रविवार, 26 नवंबर 2023 (17:25 IST)

Weather Update : MP और गुजरात में बिगड़ा मौसम, कहीं गिरे ओले तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश

Weather Update : MP और गुजरात में बिगड़ा मौसम, कहीं गिरे ओले तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश - Weather Update Gujarat and Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश और गुजरात में अचानक मौसम में बदलाव आ गया। गुजरात में बेमौसम बारिश के बीच सौराष्ट्र के राजकोट और मोरबी भारी मात्रा में ओले गिरे। मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
 
अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया। ओलावष्टि से गुजरात के मोरबी में जमीन पर सफेद चादर बिछ गई। कुछ घंटों के लिए कश्मीर जैसा नजारा हो गया।
 
रविवार सुबह से आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा होने लगी है। 
इंदौर के साथ ही धार, मंदसौर और बड़वानी जिले में भी बारिश हुई। इंदौर में सूर्य बादलों की आड़ में छिपा रहा। 
 
शाम को इंदौर के कई इलाको में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। शादियों के मुहूर्त होने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

ठाणे-पालघर में भारी बारिश : महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले के कई हिस्सों में रविवार तड़के भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से ठाणे में एक इमारत में आग लग गई। 
 
भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अधिकारी साकिब खरबे ने बताया कि ठाणे में भिवंडी शहर के कलहेर क्षेत्र में दुर्गेश पार्क इलाके में एक इमारत की प्लास्टिक की छत पर सुबह लगभग पौने सात बजे आग लग गई।
 
उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। पालघर में बारिश के बाद कुछ मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं की सूचना मिली।
 
पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि केलवे पुलिस थाना अंतर्गत इस तरह की एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
इंदौर में 21 टन लोहे के कबाड़ से बनाया राम मंदिर