रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Water tank collapses from 4-storey building in Bengaluru, 3 killed
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (17:14 IST)

बेंगलुरु में 4 मंजिला बिल्डिंग से गिरी पानी की टंकी, 3 लोगों की मौत

3 people died due to falling water tank
3 people died due to water tank collapse : कर्नाटक के बेंगलुरु में शिवाजीनगर बस स्टैंड के निकट 4 मंजिला एक इमारत से पानी की टंकी गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।घटना बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे उस समय हुई, जब कुछ लोग सड़क किनारे एक खाद्य विक्रेता के पास खड़े थे।पुलिस ने घटना के संबंध में लापरवाही के कारण मौत के तहत मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अरुल (40), कोटा नागेश्वर राव (32) और करण थापा (32) के रूप में की गई है।
 
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे उस समय हुई, जब कुछ लोग सड़क किनारे एक खाद्य विक्रेता के पास खड़े थे। उसने बताया कि अचानक इमारत से पानी की टंकी खाद्य विक्रेता और उसके ग्राहकों पर गिर गई।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में विक्रेता और उसके तीन ग्राहक घायल हो गए। विक्रेता हालांकि मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को निकटवर्ती एक अस्पताल ले जाया गया जहां अरुल और कोटा नागेश्वर राव को मृत घोषित कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान करण की भी मौत हो गई। बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा, हमने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है और इस सिलसिले में जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
भैंस पर काला जादू, पति-पत्नी को पीटने वालों को अग्रिम जमानत