• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Warning of heavy rains in Kerala
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (08:45 IST)

केरल में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित

केरल में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित - Warning of heavy rains in Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल के 7 जिलों में भारी बारिश के कारण 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि तिरुवनंतपुरम और एरनाकुलम जिले में भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
आधिकारिक बयान के अनुसार एरनाकुलम, त्रिवेंद्रम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलापुरम, अलपूझा और वायनाड जिले में 21 अक्टूबर को ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। एरनाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, पलक्कड, मलापुरम, कन्नूर और कासारागोड जिले में 22 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों के कुछ स्थानों में 115 से 204.5 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है।
 
कोल्लम, पथानामथिट्टा, एरनाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, मलापुरम, कोझीकोड, वायनाड, कासारागोड और कन्नूर जिले में 23 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि इनमें से ज्यादातर क्षेत्रों के लिए 24 अक्टूबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का शव, घर पर पहुंची पुलिस तो पंखे से लटका मिला मां का शव