• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. WannaCry Ransomware Hits Tirupati
Written By
Last Modified: तिरुपति , शुक्रवार, 19 मई 2017 (12:08 IST)

बड़ी खबर! तिरुपति मंदिर पर साइबर हमला

बड़ी खबर! तिरुपति मंदिर पर साइबर हमला - WannaCry Ransomware Hits Tirupati
तिरुपति। यहां भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के तीन दर्जन कंप्यूटर वानाक्राई रैनसमवेयर वायरस हमले से प्रभावित हैं।
 
देवस्थानम के जनसंपर्क अधिकारी तालारी रवि ने बताया, '2500 से ज्यादा कंप्यूटरों में से टीटीडी मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन के लिए लगाए गए 36 कंप्यूटरों पर ऑनलाइन वायरस का हमला हुआ।'
 
उन्होंने कहा कि सभी कंप्यूटर पुराने वर्जन वाले थे जिन्हें बाद में अपडेट किया गया था। वायरस की समस्या को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर और श्रद्धालुओं को दूसरी ई सेवायें देने से जुड़े सैकड़ों कंप्यूटर इस वायरस से प्रभावित नहीं हुए क्योंकि टीटीडी के आईटी प्रभाग ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के साथ मिलकर सभी ऐहतियाती कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें
पंचतत्व में विलीन हुए अनिल माधव दवे