• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Viral fever
Written By
Last Modified: कानपुर , गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (15:52 IST)

वायरल बुखार और डेंगू से कानपुर में कई बीमार

Viral fever
कानपुर। शहर में वायरल बुखार, डेंगू और चिकनगुनिया से आम आदमी के साथ-साथ पुलिस विभाग के करीब 250 कर्मी बीमार हैं।

 
बुखार का प्रसार रोकने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की रोजाना दो बार बैठक हो रही है, लेकिन बीमारी की रोकथाम नहीं हो पा रही है। अस्पतालों में रोज करीब 100 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक डेंगू के 2,026 संदिग्ध मरीज आ चुके हैं जिसमें से 769 को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इस बीमारी के 697 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं और रोजाना आने वाले बुखार के मरीजों की डेंगू की जांच हो रही है।
 
कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बातचीत में माना कि अभी तक शहर में थाना प्रभारी से लेकर सिपाही तक करीब 250 पुलिसकर्मी वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि शहर में इसी 22 सितंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच है और 17 सितंबर को टीमें आ रही हैं जिसे देखते हुए पुलिसकर्मियों की बीमारी चिंता का विषय है। इसके बावजूद हम शहर की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में सफल रहे हैं जिससे बकरीद और बुढ़वा मंगल जैसे पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार की दस नकारात्मक बातें...