मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Viper, Cobra, Income Tax Officer,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (16:35 IST)

घायल कोबरा की मरहमपट्‍टी (वीडियो)

घायल कोबरा की मरहमपट्‍टी (वीडियो) - Viper, Cobra, Income Tax Officer,
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में जिला इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा घायल सांप को पकड़ने और उसका इलाज कर जंगल में छोड़ने का मामला सामने आया है। यहां बड़वानी जिले के सेंधवा में यह वाकया हुआ है। 
यहां के आयकर अधिकारी ने शेरसिंह गिन्नारे ने इस सांप का इलाज करवाया। खबरों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि एक कोबरा घायल पड़ा हुआ है। वे घायल मादा कोबरा को कार में रखकर ऑफिस ले आए और महाराष्ट्र के पलासनेर में रहने वाले लक्की जगदेव और अरविन्द जमादार से उस सांप का इलाज करवाया।  आयकर अधिकारी अपने सर्पप्रेम के कारण इलाके में जाने जाते हैं।
>
ये भी पढ़ें
दिल्ली में हुई बेंगुलुरू जैसी शर्मनाक घटना