शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Villagers beat policemen in Alwar
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (12:32 IST)

अलवर में ग्रामीणों ने चोर समझकर की पुलिसवालों की पिटाई

अलवर में ग्रामीणों ने चोर समझकर की पुलिसवालों की पिटाई - Villagers beat policemen in Alwar
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शनिवार देर रात जब यहां ग्रामीण क्षेत्र में थानाधिकारी और पुलिसकर्मी एक वारंटी को पकड़ने गए तो उसने चोर-चोर चिल्‍लाकर ऐसा शोर मचाया कि सारे ग्रामीण एकत्रित हो गए और इन पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें थानाधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

खबरों के मुता‍बिक, राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात थानाधिकारी और 2 पुलिसकर्मी एक वारंटी को पकड़ने गए थे। जब वे उसे तलाश रहे थे इसी दौरान वारंटी ने ऐसा शोर मचाया कि सारे ग्रामीण एकत्रित हो गए और इन पुलिसकर्मियों की चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी।

बाद में किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी छोड़ वहां से भाग, इसी बीच ग्रामीणों ने उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें
JJP में शामिल हुए BSF के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव, CM खट्टर के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव