वायरल हुआ शाहजहांपुर में कुत्तों की पिटाई का वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
Shahjahanpur news : उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक द्वारा 2 कुत्तों को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक लाठी से 2 कुत्तों को बुरी तरह पीटते दिखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए पहचान की गई तो यह घटना थाना सदर बाजार के जलाल नगर की पायी गयी और युवक की भी पहचान हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीस नामक व्यक्ति ने मामले की तहरीर दी जिस पर थाना सदर बाजार में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आनंद ने बताया कि पुलिस ने धारा (11) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत आरोपी अजीम खान (19) को गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)