मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Victory march of herbag
Written By
Last Modified: बारासात (पश्चिम बंगाल , बुधवार, 1 जून 2016 (20:01 IST)

विजय जुलूस के दौरान हमले में तृणकां के विधायक घायल

Victory march of herbage
बारासात (पश्चिम बंगाल)। उत्तरी 24 परगना जिले के पानीगोखरा गांव में एक विजय जुलूस के दौरान माकपा के संदिग्ध समर्थकों द्वारा किए गए हमले में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि बसिरहाट उत्तर के विधायक एटीएम अब्दुल्ला पर उस समय हमला हुआ, जब वे जुलूस की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन पर कथित रूप से लाठी और ईंटों से हमला किया गया।
 
उन्हें धन्यकुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सा जांच की जा रही है। विधायक ने माकपा के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धन्यकुरी में एक सड़क को रोक दिया। राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम 19 मई को घोषित किए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर अनुपम खेर के फॉलोअर्स की संख्या हुई 70 लाख