शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand bandh on the call of unemployed union youths protes police force deployed alert
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (12:22 IST)

Dehradun : लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ का आज प्रदेशव्यापी बंद, DM ने लगाई धारा 144

Dehradun : लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ का आज प्रदेशव्यापी बंद, DM ने लगाई धारा 144 - uttarakhand bandh on the call of unemployed union youths protes police force deployed alert
देहरादून। गुरुवार को बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है। बेरोजगार संघ ने सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, छात्र संगठन, राजनीतिक संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन संगठन, व्यापार संगठन एवं अन्य संगठनों से इस बंद को समर्थन देने की भी अपील की है। बंद की कॉल को देखते हुए देहरादून में जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दी है।

इसके अनुसार एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति नहीं खड़े हो सकेंगे। जिलाधिकारी सोनिका ने उप जिलाधिकारियों को भी आदेश दिया है कि अपने-अपने सब डिवीजन में धारा 144 लागू कर कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत में न बिगड़ने पाए। जिलाधकारी सोनिका मीणा ने बताया कि राजधानी में आज सुबह ही धारा 144 लागू कर दी गई थी, लेकिन युवाओं की संख्या एकाएक बढ़ती चली गई थी।

जिलाधिकारी ने बताया है कि कल प्रस्तावित बंद को देखते हुए भी पर्याप्त तैयारियां की गई हैं। कोई किसी का प्रतिष्ठान अथवा संस्थान जबरन बंद करता पाया गया तो ऐसे व्यक्ति अथवा संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 
 बेरोजगार संघ ने कहा कि गरीब छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
 नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि न्यायोचित मांगों को लेकर घंटाघर, गांधी पार्क और राजपुर रोड इलाके में शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों के साथ यह बर्बरता सरकार की उनके प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाती है।

इससे यह साबित होता है कि सरकार गलत कार्यों का विरोध करने वालों को लाठी-गोली के बल पर कुचलना चाहती है। गुरुवार को पूरे दिन भर के तनाव के बाद भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजपुर रोड को घेरे बैठे हजारों बेरोजगारों पर पुलिस की लाठियों के बीच भारी पथराव से मुख्य सड़क पर भगदड़ व अफरा तफरी मच गई थी।

लाठी की मार से बचने के लिए बेरोजगारों ने गांधी पार्क, दुकानों गलियों की ओर रुख किया। काफी देर तक प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी से पुलिसकर्मी भी जान बचाते देखे गए। बेरोजगार प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर राजपुर रोड का जाम खुलवा दिया।

लाठीचार्ज शुरू होते ही प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। बेरोजगारों ने पथराव कर पुलिस का कड़ा मुकाबला भी किया। 4 बजने से पूर्व पूरे दिन की बेरोजगारों से हुई नोकझोंक के बाद पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारियों के चोटिल होने की भी खबर है। ये सब होने पर मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं। मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
'झूठ को भी सच लिख दो, अखबार तुम्हारा है': कानपुर देहात महोत्सव में बोले डॉ. कुमार विश्वास