शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh Crime News Police personnel
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (14:25 IST)

पुलिस देखती रही, डायल-100 गाड़ी से खींचकर युवक को मार डाला

पुलिस देखती रही, डायल-100 गाड़ी से खींचकर युवक को मार डाला - Uttar Pradesh Crime News Police personnel
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत एक युवक को कुछ दबंगों ने पुलिस की डायल-100 गाड़ी से खींचकर पीट-पीटकर मार डाला।
  
दअरसल, इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना में मारे गए युवक का नाम तरशपाल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र का है, जहां हथछोया गांव में तरशपाल का शराब के नशे में गांव के ही कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। पहले लोगों ने तरशपाल को खूब पीटा फिर पुलिस को खबर कर दी।
 
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तरशपाल में पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। इसी बीच, आरोपियों ने तरशपाल को पुलिसकर्मियों के सामने ही पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसे गाड़ी से खींचकर नीचे उतारा और उसे बुरी तरह पीटा। इस दौरान पुलिसकर्मी पूरी घटना का तमाशा देखते रहे। अंत में पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए तरशपाल की मौत हो गई।
 
तरशपाल की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है इसलिए तनाव की आशंका के चलते में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
SBI के ग्राहक हैं तो जल्द करवा लें यह काम, क्योंकि आपके पास बचे हैं सिर्फ तीन दिन...