• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh conflict, Uttar Pradesh police
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 नवंबर 2016 (18:54 IST)

उप्र में संघर्ष मामले में 15 से अधिक लोग गिरफ्तार

Uttar Pradesh conflict
मुजफ्फरनगर (उप्र)। यहां के ढिंढौली गांव में रविवार शाम एक गुटीय संघर्ष के सिलसिले में 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और पुलिसकर्मियों से लूटे गए 3 हथियार बरामद किए गए।
 
पुलिस ने बताया कि 4 पुलिस अधिकारियों सहित कई लोग उस समय घायल हो गए, जब यहां ढिंढौली गांव में पुलिस दल पर एक समूह ने हमला किया और उनके दो रिवाल्वर और एक राइफल भी छीन लिया। यह घटना शाहपुर थाना इलाके में दो दलित समूहों के बीच एक संघर्ष के दौरान हुई।
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने वाले सब इंस्पेक्टर केपी सिंह, कांस्टेबल आदेश कुमार और होमगार्ड चंद्रेरलाल सहित 4 पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गोल्ड-प्लेटेड जंबो जेट में ज्यादा नहीं सो रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप