प्रदेश में ड्रोन से डर फैलाया तो नहीं बख्शे जाएंगे, CM योगी ने दिए सख्त एक्शन के आदेश  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर उपजे तनाव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने रविवार देर शाम अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर ड्रोन दहशत की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उनकी संपत्ति तक जब्त की जाए। बैठक में डीजीपी राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि ड्रोन नीति 2023 के तहत अब तक 17 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
				  																	
									  उन्होंने बताया कि जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को 96 घंटे तक किसी भी क्षेत्र को स्थायी रेड जोन घोषित करने का अधिकार दिया गया है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन जनपदों में ड्रोन से दहशत फैलाने की घटनाएं सामने आई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। अफवाह प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे पेट्रोलिंग की जाए और पैदल गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही बीट आरक्षियों को यह जिम्मेदारी दी जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को अफवाहों के प्रति जागरूक करें।
	सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को भीड़ द्वारा शिकार न बनने दिया जाए। यदि कहीं भीड़ एकत्र होती है तो तुरंत स्थिति पर नियंत्रण किया जाए और लोगों को समझाया जाए कि अफवाहों में न आएं, बल्कि किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
				  						
						
																							
									  मुख्यमंत्री ने ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने और उनसे लगातार संवाद बनाए रखने की बात कही, ताकि अफवाहों की जड़ तक पहुंचा जा सके। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
	 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  सीएम ने स्पष्ट किया कि यदि अफवाह के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है, तो संबंधित थाना प्रभारी से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
				  																	
									  
	Edited By : Chetan Gour