• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Unique wedding of Calf
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (12:21 IST)

बछड़ा दूल्हा बना, बछिया दुल्हन, गांव वाले बाराती-घराती

बछड़ा दूल्हा बना, बछिया दुल्हन, गांव वाले बाराती-घराती - Unique wedding of Calf
नवेद जाफरी
 
जिले के जावर तहसील के गांव करमनखेड़ी में एक बछिया और बछड़े की शादी का अनोखा मामला सामने आया है जिसमें दूल्हा गाय का बछड़ा तो दुल्हन गाय की बछड़ी थी जबकि बाराती के रूप में ग्रामीण थे। बैंडबाजों के साथ जब विवाह की बारात निकली तो देखने वाले देखते ही रह गए।
 
करमनखेड़ी गांव में 2 महीने पहले एक गाय का बछड़ा और बछिया बाहर से आ गए थे। ये दोनों ही साथ में रहने लगे। वहीं जहां पर जाते, वहां भी साथ में ही रहते थे। दोनों के बीच का प्रेम देखकर ग्रामीण आश्चर्य में पड़ गए। उनके इस प्रेम को देखने के बाद सभी ने मिलकर शादी कराने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने इसके लिए राशि एकत्रित की, वहीं बाकायदा गणेश पूजन के बाद दोनों को दूल्हा-दुल्हन बनाया गया।
 
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बछिया और बछड़े का पूरा हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया। खास बात यह है कि शादी कराने के लिए पंडितों को बुलाया गया था। विवाह के दिन वर पक्ष बछड़े की तरफ से अर्जुनसिंह ठाकुर बैंडबाजे के साथ बारात लेकर वधू पक्ष बछिया के तेजसिंह आचार्य के घर बारात लेकर पहुंचे।
 
यहां बाकायदा स्टेज सजाया गया था, जहां एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति देखने को मिली। उसके बाद वर और वधू अग्रि के समक्ष सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। अनोखी शादी को जिसने भी देखा वह देखते ही रह गया।
ये भी पढ़ें
27 साल बाद टेंट से बाहर आएंगे रामलला,संतों ने की टेंट से आजादी दिलाने की मांग