हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, इन दो दिग्गजों ने छोड़ा साथ
नाहन। हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री वाई एस परमार के पौत्र चेतन परमार के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को एक और झटका लगा। दरअसल, राजपूत नेता दिनेश चौधरी भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
चौधरी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके परिवार की तीन पीढियों ने कांग्रेस को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया और अब तक उनकी पार्टी के खिलाफ कोई निजी शिकायत नहीं थी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता के रूप में पहचान रखने वाले वाईएस परमार के नाम का राज्य कांग्रेस ने केवल वोट हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया और उनकी विरासत को बचाने या बढ़ावा देने के लिए कुछ भी नहीं किया।
भाजपा में उनका स्वागत करते हुए पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव और नाहन से उम्मीदवार राजीव बिंदल ने वादा किया कि चौधरी, उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को भाजपा पूरा सम्मान देगी। (भाषा)