शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat assembly elections Central Armed Police
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (09:57 IST)

गुजरात चुनावों में 32 हजार, हिमाचल प्रदेश के लिए 10 हजार कर्मियों की तैनाती

गुजरात चुनावों में 32 हजार, हिमाचल प्रदेश के लिए 10 हजार कर्मियों की तैनाती - Gujarat assembly elections Central Armed Police
नई दिल्ली। आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र बलों के 32000 से ज्यादा और राज्य पुलिस के करीब 55000 कर्मियों को तैनात किए जाने की संभावना है।
 
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से 10,000 और राज्य पुलिस से 14000 कर्मियों की तैनाती की उम्मीद है।
 
घटनाक्रम से वाकिफ एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की जरूरत के मुताबिक गुजरात में केंद्रीय सशस्त्र बलों की 320 कंपनियां और हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा कर्मियों की 100 कंपनियां तैनात किए जाने की उम्मीद है। 
 
अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीच कई दौर का विचार-विमर्श हुआ और गुजरात विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनावी राज्यों के लिए तैनात किए जाने वाले सुरक्षा कर्मियों की कुल संख्या पर निर्णय हो जाएगा। गुजरात में राज्य पुलिस के करीब 55000 कर्मियों और हिमाचल प्रदेश में राज्य पुलिस के 14000 कर्मियों को तैनात किए जाने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में चुनाव नौ नवंबर को होना है। गुजरात के लिए अगले कुछ दिनों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद है। (भाषा)